मीरजापुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर में बीते दिनों सर्राफा दुकान सहित कई घरों में हुई चोरी की घटनाओं में वांछित अंतरप्रांतीय बदमाश शुक्रवार रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। मौके से एक तमंचा, कारतूस व नई पल्सर बाइक बरामद की गई। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुठभेड़ चितांग मोड़ के पास जंगल में हुई। पुलिस चितांग तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो संदिग्ध दिखाई पड़े। रोकने की कोशिश पर उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया और जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश राजू उर्फ राजकुमार पटेल निवासी पांडेयपुर, वाराणसी के पैर में गोली लग गई। उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि राजू पटेल मीरजापुर, वाराणसी और बिहार में चोरी व लूट की घटनाओं सहित कुल 29 मामलों में वांछित है। बीते माह लहंगपुर क्षेत्र में सर्राफा दुकान से चोरी और कई घरों में ताले तोड़कर चोरी करने में भी उसकी संलिप्तता सामने आई थी।
मुठभेड़ की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह और चौकी प्रभारी विजय कुमार राय मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
छाती पर बाल होना या न होना बताते है व्यक्ति के चरित्र की कहानी, जानें पुरुषों की छाती से जुड़े गुप्त संकेत`
राहुल गांधी की तस्वीर को भाजपा समर्थकों ने बनाया पांवदान
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
भारतीय अर्थव्यवस्था किस दर से बढ़ेगी, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया यह जवाब
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया