पलवल, 27 मई . पलवल जिले के होडल-नूंह मार्ग पर मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल की बस पलटने का मामला सामने आया है. हादसा सौंध गांव के पास हुआ, जिसमें सात स्कूली बच्चे घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस बहीन, नांगल और मानपुर सहित आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर होडल स्थित एक निजी स्कूल जा रही थी. इसी दौरान सौंध गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पलट गई.
हादसे में घायल बच्चों की पहचान बहीन गांव की संध्या, हर्षिता, हर्षित, प्रियांशु, सौंध गांव के चमन, पहाड़ी गांव के भूपेंद्र और प्रियांशी के रूप में हुई है. राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को बस से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों का उपचार नजदीकी अस्पताल में जारी है. घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन और स्कूल स्टाफ मौके पर तथा बाद में अस्पताल पहुंच गए.
बच्चों को सुरक्षित देखकर परिजनों ने राहत की सांस ली. स्कूल प्रशासन के कर्मचारी भी दुर्घटना स्थल और अस्पताल में मौजूद रहे और स्थिति की जानकारी ली. स्थानीय प्रशासन की ओर से दुर्घटना की जांच की जा रही है. अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से स्कूली बसों की सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें.
—————
/ गुरुदत्त गर्ग