सहारनपुर, 8 अप्रैल . सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी की लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई.
जानकारी के अनुसार फाइनेंस कर्मी सोमवार देर रात अपने भाई के साथ रुपये से भरा बैग लेकर सहारनपुर की तरफ लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया. बदमाशों ने उनसे 5 लाख 92 हजार रुपये लूट लिए लेकिन तभी छीना झपटी में एक बदमाश के चेहरे से नकाब हट गया और फाइनेंस कर्मी ने उसे पहचान लिया, बदमाश का नाम लेते ही उसने फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी और चारों बदमाश नगदी लूटकर फरार हो गए. फाइनेंस कर्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
सूचना मिलने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि अभी मृतक का भाई कुछ बता पाने की हालत में नहीं है. इसलिए पहचान नहीं हो पाई है. सुबह दोबारा उससे पूछताछ की जाएगी.
/ MOHAN TYAGI
You may also like
आयुर्वेदिक पाउडर से तेजी से घटाएं वजन और पाएं स्वास्थ्य लाभ
आज का वृश्चिक राशिफल, 17 अप्रैल 2025 : करियर में मिश्रित परिणाम मिलेंगे, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें
दुनिया की 10 सबसे टफ डिग्रियां कौन सी हैं? इन्हें पाने में छूट जाते हैं अच्छे-अच्छों के पसीने!
17 अप्रैल से होने वाली है इन राशियों में दुर्गा जी की कृपा होगा लाभ देखिए…
Daily Horoscope for April 17, 2025: Insights Into Your Zodiac Sign's Fortune