कानपुर, 08 मई . शिवराजपुर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर गंगा घाट में बीते मंगलवार को स्नान के दौरान डूबे दो युवकों में से दूसरे युवक का शव गुरुवार को अल्लापुर भसेनी गांव के पास बरामद कर लिया गया. पुलिस ने परिजनों द्वारा शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कानपुर देहात स्थित मंगलपुर थाना क्षेत्र के मनेपुर गांव में रहने वाले अनिल यादव के घर में भागवत कथा का आयोजन हुआ था. कथा समापन के उपरांत मंगलवार को परिवार के सदस्य और कुछ ग्रामीण पूजन समाग्री और मूर्ति विसर्जन करने के लिए शिवराजपुर स्थित खेरेश्वर घाट आये थे. इसी दौरान गंगा में स्नान करने गए आशीष (21) और सूर्यांश (22) गहरे पानी मे चले गए. देखते ही देखते दोनों गंगा की बीच धारा में समा गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से दोनों की तलाश शुरू की. कुछ देर की तलाश के बाद सूर्यांश का शव मिल गया लेकिन आशीष का कोई पता नही चल सका. दो दिनों बाद गुरुवार को उसका शव अल्लापुर भसेनी गांव के पास उतराता हुआ मिला. परिजनों द्वारा की गई पहचान के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शिवराजपुर थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि मंगलवार को गंगा स्नान के दौरान डूब गए थे. गोताखोरों की सहायता से उसी दिन सूर्यांश का शव बरामद कर लिया गया था जबकि आशीष का शव गुरुवार को मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
/ रोहित कश्यप
You may also like
मिसरी ने तस्वीर दिखाकर पूछा- 'आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी फौज क्या कर रही थी?'
हरियाणा में मौसम का अलर्ट, आंधी से बचने के आसान उपाय
DTH Free Channel List 05: अब सभी फ्री चैनल्स का मजा लीजिए, जानिए नए चैनलों की पूरी लिस्ट, ˠ
अर्जुन कपूर ने दादी की याद में साझा की भावनाएं, जानें उनकी सीख और प्यार भरे पल
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना रेल मार्ग से जुड़ेंगे, नए रेल मार्ग के सर्वे को सुकमा पहुंची रेलवे की टीम