Next Story
Newszop

अवैध शराब और चरस बरामद, महिला सहित दो गिरफ्तार

Send Push

शिमला, 04 मई . जिला शिमला के झाकड़ी और चिडग़ांव थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध शराब और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. इन कार्रवाइयों में महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पहली कार्रवाई शनिवार देर शाम पुलिस थाना झाखड़ी के अंतर्गत की गई जहां पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि गांव बड़ा झाखड़ी की आशा देवी अपने मकान में अवैध शराब रखने और बेचने का कार्य करती है. सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला के मकान पर दबिश दी. तलाशी के दौरान मकान के भीतर से 48 बोतलें ऊना नंबर-1 देसी शराब बरामद की गईं, जबकि मौके पर खड़ी एक गाड़ी से भी 12 बोतलें बरामद हुईं. पुलिस ने मौके पर ही शराब को जब्त कर लिया और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसी तरह दूसरी कार्रवाई चिड़गांव थाना क्षेत्र के बडियारा गांव में हुई, जहां पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए 94 ग्राम चरस बरामद की. इसे लेकर आरोपी सतीश पुत्र शिव राम निवासी गांव जांगला तहसील चिड़गांव को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि अवैध शराब व चरस बरामदगी को लेकर अलग-अलग केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

—————

/ उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now