सिवनी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित प्रसिद्ध पेंच नेशनल पार्क के परिक्षेत्र खवासा (बफर) की बीट विजयपानी, वन कक्ष क्रमांक पी०एफ०-368 में वन्यजीव बाघ के शव बरामद हुआ। सोमवार को बाघ के शव को जलाकर पूर्ण रूप से भस्मीकरण किये जाने की कार्यवाही की गई।
पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने हिस को बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी अंतर्गत सोमवार प्रातः 10 बजे ग्रामीण चरवाहे द्वारा परिक्षेत्र खवासा (बफर) की बीट विजयपानी, वन कक्ष क्रमांक पी०एफ०-368 में वन्यजीव बाघ के शव देखे जाने की सूचना बीटगार्ड विजयपानी को दी गई। बीटगार्ड द्वारा मौके स्थल पर पहुंचकर शव की पुष्टि की गई। शव लगभग दो दिवस पुराना प्रतीत हो रहा था। सूचना प्राप्त होने पर टाइगर रिजर्व के अन्य अधिकारी एवं डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंचे एवं घटना स्थल के चारों तरफ रस्सी का सुरक्षा घेरा डालकर क्षेत्र को सुरक्षित किया गया।
उन्होंने बताया कि मृत बाघ के शव का निरीक्षण किया गया। बाघ के चारों पंजे में नाखून एवं मुंह में दांत यथावत थे। बाघ के शरीर में एवं गर्दन पर अन्य बाघ के द्वारा दबोचा जाने और घायल किए जाने के कई घाव के निशान लगे थे। शव के निरीक्षण में बाघ का लिंग नर होना पाया गया। उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वॉयड की सहायता से घटना स्थल के आस-पास छानबीन की कार्यवाही की गई। किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या मानवीय हस्तक्षेप के साक्ष्य नहीं पाये गये। बाघ के सभी अवयव जैसे दांत, नाखून एवं मूंछ के बाल सहित सुरक्षित पाये गये। जिससे प्रथम दृष्टया उक्त बाघ की मृत्यु आपसी संघर्ष के कारण होना प्रतीत होता है। इस बाघ का पेंच टाइगर रिजर्व के डेटाबेस से मिलान किया गया, यह कैमरा ट्रैप में पहली बार वर्ष 2017 में कैप्चर हुआ था एवं बाघ लगभग 11 – 12 वर्ष का था।
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की एस०ओ०पी० में दर्शायी गई विधि अनुसार क्षेत्र संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व देवाप्रसाद जे. की उपस्थिति में डॉ. अखिलेश मिश्रा, प्रवर श्रेणी वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी तथा अमित रैकवार ब्लॉक वेटनरी ऑफिसर कुरई द्वारा मृत नर बाघ का पोस्टमार्टम किया गया तथा नमूनों को एकत्रित कर जांच हेतु फोंरेन्सिक प्रयोगशाला भेजने हेतु सुरक्षित करने की कार्यवाही की गई। शव परीक्षण उपरांत प्रशांत उइके, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुरई, राजेश भेंडरकर एन०टी०सी०ए० प्रतिनिधि, पृथवीलाल सलामें, सरपंच ग्राम पंचायत जीरेवाडा भस्मीकरण समिति के समक्ष में मृत वयस्क नर बाघ के शव को जलाकर पूर्ण रूप से भस्मीकरण किये जाने की कार्यवाही की गई।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
Infinix XBOOK B15 लॉन्च : इतने कम दाम में 16GB RAM और 65W चार्जिंग!
चाचा ने रंगे हाथों पकड़ लिया चाची-भतीजा, इश्क के राज़ खुलते ही चाची ने जहर खाया… भतीजे ने भी उठाया खौफनाक कदम….
कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग कैल्शियम का सबसे बड़ाˈ स्त्रोत और नपुंसकता की सबसे अच्छी है ये दवा
रॉकेट की स्पीड से सड़ रही हैं आंते? गंदगी औरˈ टॉक्सिन को निकाल फेकेंगे ये 4 फूड्स फीर से तंदरुस्त होंगे आप
सिंकफील्ड कप 2025 : प्रज्ञानानंद ने पहले ही दौर में गुकेश को हराया