पार्टी पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने अपने आवास पर लगाया पार्टी का ध्वज
अयोध्या, 6 अप्रैल .भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय सहादतगंज पर जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों की मौजूदगी में पार्टी का ध्वज फहराया गया. सिविल लाइन कार्यालय पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अपने कैम्प कार्यालय रिकाबगंज व सहादतगंज पार्टी कार्यालय, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय विद्या कुण्ड स्थित आवास पर तथा अन्य पदाधिकारियों ने अपने आवास पर पार्टी का ध्वज लगाया. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस की बधाई दी.
जिले व महानगर के सभी मण्डलों व बूथों पर भाजपा का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया.
इस दौरान पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव को आत्मसात करते हुए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है. परिवारवाद का भाजपा में कोई स्थान नहीं है. पार्टी राष्ट्रवाद के सिद्धान्त पर चलती है.
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अनुशासित व अपने विचारों के प्रति समर्पित होता है. परिस्थितियां कैसी भी रहीं हो भाजपा ने कभी अपने विचारों से समझौता नहीं किया. महज वोट के लिए जातिवाद व तुष्टिकरण की राजनीति नहीं की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के मेहनत की बदौलत भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पदचिन्हों पर चलते हुए हम अंतिम व्यक्ति के उत्थान के प्रति संकल्पित है.
महानगर कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सबसे ज्यादा सम्मान भाजपा में है. पार्टी की नीतियों से समाज का हर वर्ग खुद को जोड़कर देखता है. जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलते हुए सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य की ओर हम तेजी से बढ़ रहे है. इसमें सबका प्रयास समाहित है.
इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, अमल गुप्ता, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, शक्ति सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, राघवेन्द्र पाण्डेय, शैलेन्द्र कोरी, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, परमानंद मिश्र, इन्द्रभान सिंह, सुनील तिवारी शास्त्री, अवधेश वर्मा, काशीराम रावत, वरुण चौधरी, सुनील शास्त्री, देवेश तिवारी, मनोज जायसवाल, अनीता सिंह, प्रतिमा शुक्ला, नीलिमा सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
/ पवन पाण्डेय
You may also like
शाम के समय इस तरह जलाएं दीपक, फिर घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी. माता लक्ष्मी हो जाएगी खुश ⁃⁃
महिलाओं की सेहत पर वास्तु दोष का प्रभाव: जानें कैसे बचें
नवविवाहित जोड़े का कमरा घर की इस दिशा में कभी नहीं बनवाएं, जीवन में आ सकती हैं ये परेशानियां ⁃⁃
दाढ़ी-बाल हफ्ते में किस दिन कटवाने चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने कहा, बनता है अकाल मृत्यु का योग? ⁃⁃
अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक की, भावी रणनीति पर हुई चर्चा