जौनपुर,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतवाली पुलिस और आरएएफ कंपनी डी-91 (रैपिड एक्शन फोर्स) ने मंगलवार की देर शाम को शहर में संयुक्त पैदल गश्त की। सुरक्षा बलों ने मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया। टीम ने अटाला मस्जिद सहित प्रमुख मार्गों पर गश्त की। इस दौरान लोगों से संवाद परिचितीकरण किया गया और शांति बनाए रखने का संदेश दिया गया। गश्त का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा का माहौल बनाना और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखना था।
अभियान का नेतृत्व थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह और आरएएफ डी-91 के असिस्टेंट कमांडेंट विवेक कुमार सिंह ने किया। दोनों अधिकारियों के साथ उनकी टीमें भी मौजूद रहीं। पुलिस प्रशासन ने कहा कि वह जनपदवासियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।कंपनी जनपद में 19 अगस्त से 22 अगस्त तक विभिन्न थाना क्षेत्र में भ्रमण करेगी।आज जवानों द्वारा कोतवाली ,जफराबाद लाइन बाजार में भ्रमण किया गया और लोगो से संवाद स्थापित किया गया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन ने गुस्से में दोस्तˈ के साथ ले लिए फेरे
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करेंˈ और एसिडिटी हो जाएगी गायब
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज कीˈ तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
योगी आदित्यनाथ: एक साधारण गांव से मुख्यमंत्री बनने की यात्रा
गाड़ी का नंबर डालकर कर सकते हैं फास्टैग रीचार्ज जान लेंˈ पूरा प्रोसेस