रामगढ़, 27 अप्रैल . रोटरी रामगढ़ सिटी के तत्वाधान में शहर के चट्टी बाजार स्थित दुर्गा मंडप के समीप भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर लगवाया गया. इसका शुभारंभ रविवार को रोटरी क्लब के दौरे पर निकले बिहार झारखंड 3250 के डिस्ट्रिक गवर्नर विपिन चचान ने किया. उन्होंने कहा कि रोटरी रामगढ़ सिटी ने ठंडा जल का वाटर कूलर लगाने की यह उचित जगह चुनी है. यह मंदिर के सामने है और ठंडे पानी से कई लोग लाभान्वित होंगे.
वहीं, रोटरी रामगढ़ सिटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम यह कार्य कर पा रहे हैं. दुर्गा मंडप के अध्यक्ष राहुल मजूमदार एवं सचिव विक्रम प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष कौशिक सिंह उर्फ़ भीम, युधिष्ठिर सिंह ने रोटरी रामगढ़ सिटी की इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर सचिव सूरज अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन हरीश चौधरी, प्रकाश अग्रवाल, आदर्श चौधरी, उमेश राजगढ़िया, रोहित पंसारी, रूपेश गुप्ता, अजय अग्रवाल, दीपक खड़ेलवाल, भरत गोयल, विशाल अग्रवाल, मनोज मोदी, दीपक अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
क्या वसीयत पर अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा किया जा सकता है? यहां जानिए कानून की बात ⤙
SBI की इस स्कीम में सिर्फ एक बार करें निवेश, फिर हर महीने मिलेगा 9,349 रुपये ब्याज.. जानिए इसकी पूरी डिटेल ⤙
28 अप्रैल से इन राशियों के जीवन में आएगा नया बदलाब संकट मोचन की कृपा से किस्मत देगी आपका साथ
Business idea: अब आपके दुकान में हमेशा लगी रहेगी लाइन. सिर्फ इस प्रोडक्ट के पोर्टफोलियो को करना होगा फॉलो ⤙
इस कानून का फायदा उठाकर किराएदार आपके मकान पर कर सकता है कब्जा. हमेशा रहें सतर्क ⤙