फतेहपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार शाम पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने से मकान ध्वस्त हो गया। विस्फोट से एक दंपत्ति गंभीर रूप से झुलस गया। घायल दम्पति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सक ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वहीं पति को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमरावां गाँव निवासी वीरेंद्र पासवान(50)पुत्र स्व. देशराज के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस था। आज वह अपनी पत्नी विमला देवी(47) के साथ पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहा था। अचानक पटाखों में अज्ञात कारणों से आग लगने से विस्फोट हो गया। अचानक हुई भीषण आवाज़ से ग्रामीणों में कोई अनहोनी की आशंका से दहशत फैल गई। कुछ देर बाद ग्रामीणों को घटना का पता चला। फैक्ट्री के समीप स्थित ट्यूवेल पर मौजूद युवक सुरजीत ने बताया कि मैं अपने ट्यूवेल पर था जब आवाज़ सुनी तो जाकर देखा और फोन कर लोगों को सूचना दिया।
ग्रामीणों ने घायल दम्पति को बाहर निकाल कर सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सक ने विमला देवी को मृत घोषित कर दिया। वीरेंद्र पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया है। घायलावस्था में अधेड़ को कानपुर भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
यूएस ओपन 2025: पहले ही दौर में मेदवेदेव बाहर, बोनजी ने किया बड़ा उलटफेर
भारत और फिजी की आकांक्षाएं एक ही नाव पर सवारः मोदी
इस वर्ष जसिन्ता केरकेट्टा को मिलेगा प्रतिष्ठित 'अज्ञेय शब्द सृजन सम्मान'
ऑनलाइन ठगी करने वाले चार आरोपित राजस्थान से गिरफ्तार
फिच रेटिंग्स ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को 'बीबीबी' पर रखा बरकरार