Heart Attack First Aid : आजकल दिल से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। अचानक पड़ने वाला हार्ट अटैक, जिसे मेडिकल भाषा में मायोकार्डियल इंफार्क्शन कहते हैं, कई बार इतना गंभीर होता है कि जानलेवा साबित हो सकता है। लेकिन अच्छी खबर ये है कि अगर समय पर सही कदम उठाए जाएं, तो मरीज की जान बचाई जा सकती है। मशहूर डॉक्टर शिवम राज ने एक पोस्ट में बताया कि हर दिन करीब 30 हजार लोग दिल के दौरे की वजह से अपनी जान गंवाते हैं। ऐसे में हर किसी को बेसिक फर्स्ट ऐड की जानकारी होना बहुत जरूरी है। डॉक्टर शिवम ने ऐसी 4 दवाइयों के नाम सुझाए हैं, जो हर घर में होनी चाहिए। ये दवाइयां इमरजेंसी में जिंदगी बचा सकती हैं।
दिल का दौरा पड़ने पर दिखते हैं ये लक्षणडॉक्टर शिवम के मुताबिक, जब किसी को हार्ट अटैक पड़ता है, तो छाती के बाईं ओर तेज दर्द शुरू होता है। ये दर्द धीरे-धीरे बाएं हाथ की तरफ फैलता है। इसके साथ ही सांस लेने में दिक्कत, घबराहट, तेज पसीना और बेचैनी जैसे लक्षण भी नजर आते हैं। डॉक्टर कहते हैं कि अगर आपको ये लक्षण दिखें, तो बिना देर किए मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाएं। लेकिन उससे पहले कुछ बेसिक दवाइयां देना न भूलें, क्योंकि ये जान बचाने में मदद कर सकती हैं।
घर में जरूर रखें ये 4 जरूरी दवाइयांडॉक्टर शिवम ने बताया कि हर घर में ये 4 दवाइयां हमेशा रखनी चाहिए: एस्पिरिन (Aspirin- 325 mg), क्लोपिडोग्रेल (Clopidogrel- 300 mg), एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin- 80 mg) और सॉर्बिट्रेट (Sorbitrate- 5 mg)। अगर किसी को हार्ट अटैक के लक्षण दिखें, तो इन दवाइयों को इसी क्रम में देना चाहिए। मरीज को लेटाएं, उसका सिर थोड़ा ऊपर रखें और फिर ये दवाइयां दें। सॉर्बिट्रेट को जीभ के नीचे रखना होता है, लेकिन इसे तभी दें जब मरीज का बीपी 90/60 से ज्यादा हो।
इन बातों का रखें खास ध्यानडॉक्टर शिवम ने कुछ जरूरी सावधानियां भी बताई हैं। अगर छाती में तेज दर्द हो और हार्ट अटैक के लक्षण साफ दिखें, तभी ये दवाइयां दें। ये दवाइयां तब तक फर्स्ट ऐड का काम करेंगी, जब तक मेडिकल मदद न मिल जाए। अगर मरीज का बीपी 90mmHg से कम है या वो शॉक में है, तो सॉर्बिट्रेट देने से बचें। साथ ही, एस्पिरिन और क्लोपिडोग्रेल देने के बाद अगर कोई एलर्जी या ब्लीडिंग के लक्षण दिखें, तो तुरंत चेक करें।
इन लोगों के लिए ये दवाइयां हैं बेहद जरूरीडॉक्टर शिवम का कहना है कि आज के समय में हर घर में ये दवाइयां होनी चाहिए। लेकिन अगर आपके घर में कोई हार्ट पेशेंट, डायबिटीज का मरीज, हाई कोलेस्ट्रॉल या हाई बीपी की समस्या वाला व्यक्ति है, तो इन दवाइयों को रखना और भी जरूरी हो जाता है। पहले से की गई थोड़ी-सी तैयारी बड़े खतरे को टाल सकती है। इसलिए इन बातों को हल्के में न लें और अपने परिवार की सेहत का ख्याल रखें।
You may also like
4 बच्चों की मां पर फिसला शख्स का दिल कर लीˈˈ शादी अब हुआ ऐसा हाल वीडियो वायरल
Entertainment News- आर्यन खान की वेब सीरीज इस दिन होगी रिलीज, जानिए पूरी डिटेल्स
Women's World Cup 2025: वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, डैनी व्हाइट की हुई वापसी
Sports News- पूर्व भारतीय ओपनर के. श्रीकांत ने टीम इंडिया पर उठाए सवाल, कैसे जीतेगी टीम टी-20 वर्ल्डकप
संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ए टीम के लिए खेलेंगे वनडे सीरीज