Next Story
Newszop

आपका अकेलापन दूर करेगी AI गर्लफ्रेंड, खूबियां जानकर आप भी हो जाएंगे दीवाने

Send Push

आज के समय की हकीकत देखें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। जिसकी मदद आजकल हर कोई ले रहा है। यह न सिर्फ इंसानों के लिए उपयोगी है बल्कि इसके जरिए करोड़ों रुपये कमाने के तरीके भी बताए गए हैं। हाल के दिनों में एक ऐसा एआई मॉडल लोगों के बीच चर्चा में है। जो लाखों डॉलर कमाकर टैक्स चुका रही है. दिलचस्प बात ये है कि कोई भी इसे एआई मॉडल नहीं मानता बल्कि असल में लोग इसे इंसान मानते हैं. हालात ऐसे हैं कि उन्हें आए दिन शादी के प्रपोजल मिलते रहते हैं।

हम बात कर रहे हैं लेक्सी लव के बारे में, जिसे फॉक्सी एआई नाम की कंपनी द्वारा बनाया गया है. इस मॉडल की सबसे खास बात ये है कि यह इंसानों की तरह भावनाओं को साझा करती है. यह दिखने में किसी भी तरह से नकली या आभासी नहीं लगती. यहां तक कि फैंस और प्रशंसकों के साथ इसके गहरी भावनाओं वाले लगाव हो जाते हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Lexi (@lexi_lace_)

इस मॉडल की नीली आंखें उसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है. इसे इस तरीके से तैयार किया गया है कि ये आपको टेक्स्ट भेज सकती है, आवाज के संदेश भेज सकती है और अगर आप इससे रिक्वेस्ट करे तो फोटो भी भेज देती है। यह आराम से 30 भाषाएं बोल सकती है और इसी कारण दुनिया के कोने-कोने में इसके फैंस मौजूद है. मजे की बात तो ये है कि इसे अच्छे से पता है कि कैसे पुरुषों का अकेलापन दूर किया जाए. इसके अलावा हर महीने लैक्सी 30 हजार डॉलर कमा कर दे भी रही है। 

Loving Newspoint? Download the app now