मथुरा: मथुरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां गेस्ट हाउस की आड़ में देह व्यापार का गंदा खेल चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दीपक गेस्ट हाउस और देव गेस्ट हाउस पर छापा मारकर इस घिनौने रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में 11 महिलाओं, गेस्ट हाउस के मालिक और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया गया।
गेस्ट हाउस में चल रहा था गंदा खेल
छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस की महिला रिसेप्शनिस्ट ने पुलिस को धमकाने की कोशिश की। उसने कहा, “तुम्हें पता है हमारे मालिक कौन हैं? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यहां घुसने की?” लेकिन पुलिस ने इन धमकियों को नजरअंदाज करते हुए अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। सीओ सिटी आईपीएस आशना चौधरी की अगुआई में हाईवे थाना और कोतवाली थाना क्षेत्र के इन गेस्ट हाउसों पर छापा मारा गया। पुलिस ने मौके से 11 महिलाओं, गेस्ट हाउस के संचालक दीपक खंडेलवाल और एक ग्राहक को हिरासत में लिया। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई।
मेन्यू की तरह होती थी महिलाओं की बुकिंग
पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। इस रैकेट में दलाल जीतू ग्राहकों से मेन्यू के आधार पर महिलाओं की बुकिंग करवाता था। हर ग्राहक के लिए महिलाओं को 600 रुपये दिए जाते थे। गिरफ्तार महिलाएं दिल्ली, आगरा, मथुरा, सुल्तानपुर और हरियाणा जैसे अलग-अलग इलाकों से थीं। ये महिलाएं ग्राहकों के साथ समय बिताने के लिए गेस्ट हाउस में आती थीं और बदले में दलाल से तय रकम लेती थीं।
पुलिस की साहसिक कार्रवाई
पुलिस ने इस कार्रवाई में महिला पुलिस बल को भी शामिल किया। टीम ने गेस्ट हाउस के कमरों में घुसकर तलाशी ली और कई गुप्त ठिकानों से देह व्यापार के सबूत जुटाए। दीपक खंडेलवाल और दलाल जीतू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि रैकेट में शामिल महिलाओं को जमानत पर रिहा कर दिया गया, क्योंकि उनके खिलाफ गंभीर आरोप नहीं थे। लेकिन गेस्ट हाउस संचालक और दलाल के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई।
जनसुनवाई ने खोली पोल
इस पूरे मामले की शुरुआत एसएसपी श्लोक कुमार की जनसुनवाई से हुई। एक शिकायत में मथुरा के कुछ गेस्ट हाउस और होटलों में देह व्यापार की बात सामने आई थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तुरंत एक टीम बनाकर छापेमारी का आदेश दिया। पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए इस रैकेट का भंडाफोड़ किया।
You may also like
नागौर सांसद Hanuman Beniwal ने अब सीएम भजनलाल से किया ये सवाल
'इजराइल ने फलस्तीनी कैदियों को भूखा रखा', इजराइली सुप्रीम कोर्ट ने तीन बार भोजन उपलब्ध कराने के आदेश दिए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नंदकुमार सिंह चौहान, भूपेन हजारिका और कैप्टन रूप सिंह को जयंती पर किया नमन
मप्रः समाधान ऑनलाइन आज, मुख्यमंत्री करेंगे लोगों की समस्याओं का निराकरण
फ़ीस और रिज़र्व फंड की बढ़ोतरी के बीच भारतीय स्टूडेंट्स के लिए ऑस्ट्रेलिया की पढ़ाई कितनी आकर्षक?